Digital banking in India [डिजिटल बैंकिंग क्या है ? सीखें हिंदी में ]

नोटबंदी के बाद से ही इंडिया में डिजिटल बैंकिंग का प्रचार-प्रसार बढ़ा है | देश में नोटबंदी के समय से ही कैश की कमी के चलते लोगों ने डिजिटल बैंकिंग शुरु की सभी ने इसको सीखा और इसको बढ़ावा दिया | आज के युग में सभी डिजिटल बैंकिंग की बात करते हैं लेकिन अभी भी काफी लोग हैं जो कि अभी तक भी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग से दूर है | ऐसी स्थिति में डिजिटल बैंकिंग इंडिया.कॉम वेबसाइट आपके लिए लायी है एक ऐसा माहौल जहां पर आप सीखेंगे मोबाइल बैंकिंग, netbanking और ऑनलाइन लेन-देन आदि | बहुत ही आसान और अपनी भाषा हिंदी में | तो आप समय-समय पर विजिट करते रहें|

 डिजिटल बैंकिंग क्या है ?

डिजिटल बैंकिंग या ई-बैंकिंग का मतलब है बिना बैंक जाए घर बैठे बैंकिंग | आजकल लगभग सभी बैंक ये सुविधा प्रदान करते हैं इसके उदहारण है – मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग आदि |

मोबाइल बैंकिंग क्या है ?

मोबाइल बैंकिंग का मतलब है मोबाइल द्वारा बैंकिंग करना जैसे किसी भी बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप होती है उसे आप डाउनलोड करते हैं और इंस्टॉल करते हैं उसके बाद आप उससे आप लेन-देन कर सकते हैं |

मोबाइल बैंकिंग कैसे use करते है ?

यहाँ क्लिक करके आप और अधिक पढ़ सकते है 

ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में जानें –

यहाँ क्लिक करें (ऑनलाइन बैंकिंग सिखने के लिए)

यहाँ पर आपको मिलेंगे आपको ढेरों ब्लॉग और वीडियो ट्यूटोरियल् हिंदी में भाषा में |

 

2 thoughts on “Digital banking in India [डिजिटल बैंकिंग क्या है ? सीखें हिंदी में ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x