X

Adhaar Linked with bank or not? check now

नमस्कार दोस्तों दोस्तों आजकल आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ जोड़ना  काफी जरूरी हो गया है | अगर हमें  भी देखना हो कि अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट में लिंक है या नहीं, तो यह हम घर बैठे check कर सकते हैं | दोस्तों ये काफी आसान है | नीचे जो लिंक दिया गया है इस पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलता है उसमें अपना आधार नंबर डालें और आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP डालकर आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं है साथ ही आप ये भी पता कर सकते हैं कि यदि आपके दो बैंक खाते हैं तो आपका आधार कार्ड कौन से बैंक अकाउंट में लिंक है | देखते है ये सब कैसे करना है ?

1. सबसे पहले ये पेज open करें. यहां पर क्लिक करें  Go to UIDAI Adhaar site.|

  1. नीचे दी गई इमेज के अनुसार पेज ओपन होगा उसमें अपना आधार नंबर डालें और सिक्योरिटी कोड भी डालें
  2. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह इंटर करें सबमिट करें|

अब जो नया पेज ओपन होगा वो इस तरह दिखाई देगा|

उसमें आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार नंबर कौन से बैंक अकाउंट में लिंक है या लिंक है भी या नहीं |  उम्मीद है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी | डिजिटलबैंकिंगइंडिया.कॉम पर विजिट करते रहे, धन्यवाद् |

Pratibha: