X

Form no 15G 15H Form submit online, save TDS

अब बैंक नहीं जाना पड़ेगा form no 15g के लिए आप घर बैठे 15g 15h सबमिट करा सकते हो | 15G 15H आपको हर साल अप्रैल के महीने में जमा कराना होता है कई बार आप लेट हो जाते हैं

15G 15H Form submit online

दोस्तों क्या आप 15g 15h फॉर्म जमा करने के लिए बैंक जाते हो ? हम आपको बता दें कि अब उसकी जरूरत नहीं है | आजकल सभी बैंकों में मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग में ये सुविधा दी गई है कि आप घर बैठे 15g 15h सबमिट करा सकते हो | उदहारण के लिए नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें जिससे 15G 15H फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन दिया हुआ है इसी तरीके से बाकी बैंकों में भी ऑप्शन मिलता है|

15G 15H कब जमा कराना है? कैसे कराना है?

आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग यूज करते हैं तो उसमें लॉगइन करने के बाद “सबमिट 15g ऑनलाइन” बटन पर क्लिक करके आप उसको नेक्स्ट प्रोसीड करेंगे तो वहां से आप submit कर सकते हैं |

ध्यान रखिए 15G 15H आपको हर साल अप्रैल के महीने में जमा कराना होता है कई बार आप लेट हो जाते हैं, लेकिन इस चीज का ध्यान रखा जाना चाहिए कि ज्यादा लेट कर होने से आपका टीडीएस कट सकता है | 15g या 15h आपको हर साल जमा कराना होता है आप यह न सोचें कि एक बार सबमिट करने के बाद मैं आपको दोबारा नहीं देना, ध्यान रखें 15g 15h फॉर्म आपको हर साल में एक बार देना पड़ता है |

15G 15H form की लास्ट डेट में बदलाव 

बैंक ऑफ़ बडौदा के ग्राहक यह भी पढ़ें :

Bank of baroda Mpassbook app

BOB Mconnect plus: बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालें 

BOB EMV Chip debit card

Pratibha:

View Comments (0)