Privatization of banks in 2020

जैसा आप जानते है कि हाल ही में कई सरकारी बैंकों का विलय कर बड़े बैंक बनाये जा चुके है, खबर वायरल है कि अब विलय से बचे हुए छोटे बैंकों का प्राइवेटाइजेशन किया जाएगा। संभव है कि पहले चरण के संभावित बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक हो सकते है। यह खबर समाचार पत्रों में वायरल है पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है। BBB का ट्विटर हैंडल भी नया बना है जिस अकाउंट से इसके फेक होने की ख़बरें है। ऐसे में बैंकर स्वयं असमंजस में है।

Bank board bureau old twitter handle
New twitter handle created in June 2020.

एक ट्विटर अकाउंट से बैंकों के प्राइवेटाइजेशन करने की बात को फेक न्यूज़ बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ फेक न्यूज़ बताने वाले अकाउंट को ही फर्जी बताया जा रहा है।

अभी ऐसे कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुयी है सिर्फ उम्मीद है कि सरकार ऐसा कदम उठा सकती है।

3 thoughts on “Privatization of banks in 2020

  1. Your sbi debit card ending with 1729 dispatched on 10072020 thru speed post please follow instruction on welcome letter to generate your pin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x