navi app me loan kaise le navi loan app

navi app me loan kaise le,

इस blog में हम रिव्यू करने वाले हैं नावी लोन एप का. क्योंकि काफी दिनों से खूब प्रचार हो रहा है की , लोन चाहिए तो नावी लोन एप इंस्टॉल करो, तुरंत आप 500000 तक का लोन 3 मिनट में ले सकते हो. तो इसी के बारे में देखने वाले हैं कि,  यह लोन ऐप कैसी है? और कितनी ब्याज दर लगती है लोन की. यह सब हम जानेंगे.

navi app me loan kaise le पूरी जानकारी

दोस्तों नावी लोन एप सिर्फ पर्सनल लोन ही नहीं बल्कि हाउसिंग लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी के ऊपर लोन आदि भी देती है.  ये एक प्राइवेट एनबीएफसी कंपनी है और इसका ऑफिस बैंगलोर में है.  चूँकि ये एक प्राइवेट एनबीएफसी कंपनी है, इसलिए इसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट यानि ब्याज दर भी ज्यादा है. डिजिटल लोन ज्यादा प्रचलित है इसका. ये लोन नावी ऐप द्वारा से ही दिया जाता है. डॉक्यूमेंट की बात करें तो, आपको आपका पैन कार्ड और  आधार कार्ड चाहिए  होगा.

डिजिटल पर्सनल लोन लेने के लिए, पहले आपको प्ले स्टोर से नावी एप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद, मोबाइल नंबर से आपको रजिस्टर करना है, और बेसिक डिटेल भरनी है, पैन कार्ड और  आधार कार्ड डिटेल देनी है. और केवाईसी कंपलीट करानी है. प्रोसेस पूरा होने के बाद, पैसा आपके खाते में तुरंत आ जाता है. लेकिन ब्याज दर की बात करें तो हम ये उदहारण देखते है. जो आप अभी देख रहे हैं. यदि आप  ₹50000 का पर्सनल लोन लेते हैं, 12 महीने के लिए. यानि १२ किस्तें चुकाते है तो आपको रेट ऑफ इंटरेस्ट यानि ब्याज दर पड़ेगी 22 परसेंट. जी हां 22 परसेंट ब्याज लगेगा. जैसे जैसे क़िस्त जमा होगी तो ब्याज,  बकाया बैलेंस पर लगेगा, लेकिन 22 परसेंट ब्याज ज्यादा है, आपकी क्या राय है, कमेंट में बताएं, ५०००० के लोन की मासिक क़िस्त आपको पड़ेगी ₹4680 हर महीने. कुल आपको ब्याज चुकाना  होगा करीब ६१०० रुपये.  साथ ही प्रोसेसिंग चार्ज जो कि करीब १४७५ रूपए है. वह लोन की मूल राशी ५०,००० से पहले ही काट लिया जायेगा. तो  टोटल आपको 7635 रुपये देने होंगे ₹50000 के लिए १ साल से.

Example
Loan Amount: ₹50,000
Tenure: 12 Months
Interest Rate: 22% (on Reducing Principal Balance interest calculation)
EMI Amount: ₹4,680
Total Interest Payable: ₹4,680 x 12 months – ₹50,000 Principal = ₹6,160
Processing Fees (incl. GST): ₹1,475
Disbursed Amount: ₹50,000 – ₹1,475 = ₹48,525
Total Amount Payable: ₹4,680 x 12 months = ₹56,160
Total Cost of the Loan = Interest Amount + Processing Fees = ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635

आजकल काफी सारे सरकारी बैंक, जैसे एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल लोन दे रहे हैं अपनी मोबाइल बैंकिंग के . जब आप लोग लेंगे तो वह करीब 13 से 16 प्रतिशत  के बीच में आपको ब्याज देना होगा. जानकारी आपको अच्छी लगी तो अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x