life certificate online submit

अगर आप एक पेंशनर है या आपके परिवार में कोई सरकारी पेंशनर है जो पेंशन  ले रहे है, बैंक की किसी भी शाखा से, तो यह blog पूरा देखें.  जैसा कि आप जानते हैं कि नवंबर महीने में हर साल पेंशनर को अपना जीवित प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना होता , तो अभी लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म जमा हो रहे हैं. काफी सारे पेंशनर अपनी मूल शाखा, जहां पर उनका पेंशन खाता है, वहां पर नहीं जा पाते, तो उन्हें लगता है कि फॉर्म कैसे जमा करेंगे? तो ऐसा नहीं है, पेंशनर चाहे तो ऑनलाइन अपना फॉर्म जमा करवा सकते हैं, इसके लिए गवर्नमेंट ने एक वेबसाइट बनाई है जिसका नाम जीवन प्रमान डॉट कॉम यह जो वेबसाइट है इसके द्वारा पेंशन धारक,  बायोमैट्रिक पॉइंट पर जाकर यानी जैसे ईमित्र होते हैं, वहां पर आप अपना अंगूठा लगाकर, बायोमेट्रिक द्वारा ही सत्यापन करवा सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि आपके बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए. सिर्फ उसी केस में, आप अपने घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करा सकते हो. यदि आपके खाते में आधार कार्ड रजिस्टर्ड नहीं है उस केस में आपको किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा. यहां पर यह चीज हम साफ़ कर दें की, आप पूरे देश में, अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं. सबसे जरुरी बात, यदि आप या आपके परिवार में कोई लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने, ब्रांच नहीं जा सकता, किसी भी कारण से, तो भी यह संभव है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है. उसके लिए आपको क्या करना होगा ? अपनी नजदीकी शाखा से फॉर्म मंगवाएं, या आप चाहे तो हमने नीचे लिंक पर पीडीएफ फॉर्म डाला है, उसका प्रिंट भी ले सकते हैं. उस पर पेंशनर का हस्ताक्षर करवा लें, और किसी भी गजेटेड ऑफिसर से उसे सत्यापित करवा ले, उसकी  मुहर के साथ. गजेटेड ऑफिसर यानी कोई भी राजपत्रित अधिकारी, उसका सत्यापन करेगा. और उसके बाद आप अपनी ब्रांच में फॉर्म किसी के भी द्वारा भिजवा सकते हैं, इस केस में पेंशनर को शाखा में खुद जाना जरूरी नहीं है. तो यह थे, कुछ तरीके जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाने के. इसके अलावा कोई सवाल  है, तो आप नीचे कमेंट करें, हम उसका रिप्लाई करेंगे. जय हिन्द.

sbi-LIFE CERTIFICATE PHYSICAL FORMAT (ये फाइल डाउनलोड करें )

Download karen ye file jo upar di gayi hai. (Upar PDF link hai)

CERTIFICATES TO BE SUBMITTED BY THE PENSIONERS
LIFE CERTIFICATE
(to be submitted from 1
st
, July onwards along with Copy of Aadhaar Number)
Valid Upto: 30-06-2022
Certified that I have seen the Pensioner Mr./ Mrs. Miss____________________________
Son/ Daughter/Wife/Husband of____ ________________________________________________
holder of P.P.O No.____________________and he/she is alive on this date.
Signature of Patwari/DTO/TO/Gazetted off. of HP/Bank Manager
Date: (With Seal)
RE-MARRIAGE/NON-RE-MARRIAGE CERTIFICATE
(Only in case of Family Pensioners)
I hereby declare that I have /have not re-married during the last one year.
Signature/ Thumb impression of Pensioner
EMPLOYMENT / NON RE-EMPLOYMENT CERTIFICATE
(i). I hereby declare that I have not served in any capacity either in a Government department/office
company, Corporation, autonomous body or Society of Central or State Government or Union
Territory or a Local Fund during the last one year.
Or
I declare that I have been employed / re-employed in the office of _______________________
which is a part of / financed by ____________________________Government.
Further that the orders of my re-employment do/do not stipulate my pension being held in
abeyance.
(ii). I declare that I have not accepted any commercial employment in India.
Or
I declare that I have accepted commercial employment in India after obtaining prior sanction of
the Central / State Government and none of the conditions, if any, attached thereto by
Government has been violated.
Note:- This declaration is required to be given for a period of 2 years from the date of retirement.
I declare that I have not accepted employment under a Government outside India / an
international organization of which government of India is not a member.
Or
I declare that I have accepted employment under a Government outside India / an International
organization of which government of India is not a member after obtaining the prior sanction of
the Central / State Government and none of the conditions attached thereto by the government
has been deviated.
(Signature of Pensioner)
Pensioner’s Aadhar No._________________
Pensioner’s PAN No.____________________
Pensioner’s Mobile No.__________________
Pensioner’s Land Line No._______________
Date:____________________________ ____
Place:________________________________
Name ___________________________________
Current Address.___________________________
City/Village._______________________________
Patwar/Circle.______________________________
Tehsil/Sub Tehsil.__________________________
State_____________________________________
Pin.Code.__________________________________

उस पर पेंशनर का हस्ताक्षर करवा लें, और किसी भी गजेटेड ऑफिसर से उसे सत्यापित करवा ले, उसकी  मुहर के साथ. गजेटेड ऑफिसर यानी कोई भी राजपत्रित अधिकारी, उसका सत्यापन करेगा. और उसके बाद आप अपनी ब्रांच में फॉर्म किसी के भी द्वारा भिजवा सकते हैं, इस केस में पेंशनर को शाखा में खुद जाना जरूरी नहीं है. तो यह थे, कुछ तरीके जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाने के. इसके अलावा कोई सवाल  है, तो आप नीचे कमेंट करें, हम उसका रिप्लाई करेंगे. जय हिन्द.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x