sbi personal loan interest rate in 2021

SBI बैंक से पर्सनल लोन (sbi personal loan) कैसे लें? घर बैठे, अपने मोबाइल से?

SBI personal loan लोन कैसे मिलेगा, ब्याज दर कितनी है? कितना लोन मिलेगा आपको? लोन लेने का तरीका क्या है? एसबीआई अपनी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन यानि, योनो ऐप के जरिये पर्सनल लोन भी देता है. एसबीआई के ग्राहक, घर बैठे, पर्सनल लोन (sbi personal loan) ले सकते हैं. एसबीआई, ये लोन अपने चुने गए ग्राहको को देता है, आपके खाते के लेन देन के हिसाब से तय होता है. की लोन मिलेगा या नहीं. खाते के लेन देन, होता रहना चाहिए.
भारतीय स्टेट बैंक के इस, पर्सनल लोन में, काफी कम प्रोसेसिंग फीस है. साथ ही इसमें तुरंत लोन प्रोसेस होता है. और हाँ, इसमें किसी दस्तावेज यानि डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं है.

sbi personal loan ki कैसे चेक करें अपनी, एलिजिबिलिटी.

जैसे मैंने आपको अभी बताया था की , एसबीआई, ये लोन अपने चुने गए ग्राहको को देता है, उनके खाते के लेन लेन के आधार पर.. इस लोन के लिए, अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- PAPL स्पेस दें फिर अपने सेविंग अकाउंट के अंतिम चार अंक टाइप करें. और ये मेसेज 5 6 7 6 7 6 पर भेजें.
मन लीजिये आपके बचत खाते के लास्ट चार नंबर है. २८ १२, तो इस तरह मेसेज टाइप करें, और 56, 76, 76 नंबर पर एसएमएस कर दें.

yono sbi loan yani sbi pre approved loan kaise len?

सिर्फ चार क्लिक पर, लोन आपके बचत खाते में होगा क्रेडिट.
इसके लिए सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप को लॉग इन करें.
इसके बाद Avail Now पर क्लिक करें.
फिर लोन की राशि और अवधि को सलेक्ट करें. अब मोबाइल पर आये हुए ओटीपी को डालें. बस, अब आपके अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट हो जाएगी.

sbi personal loan interest rate 2021

अब बात करते है इस लोन के ब्याज दर की. एसबीआई पर्सनल लोन (SBI personal loan) की ब्याज दर, आपके लोन की केटेगरी के हिसाब से भिन्न होगी. ९.50 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक. आपके लोन में लगने वाली ब्याज दर आपको योनो अप्प के अन्दर दिखाई जाएगी. लोन की अवधि और महीने की क़िस्त सब कुछ आप लोन लेते वक़्त योनो एप्लीकेशन में देख पाएंगे. कोई भी सवाल हो तो, बेझिझक आप कमेंट करके पूछें. हम उसका रिप्लाई करेंगे. धन्यवाद्.

sbi nri loan

NRI customer भी sbi nri loan ले सकते है. नेट बैंकिंग या योनो अप्प द्वारा अप्लाई कर सकते है. sbi nri loan आपके NRI खाते के लेन देन की हिसाब से होगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x