X
    Categories: NRI loan

NRI account opening online in BOB

इस ब्लॉग में हम जानेंगे NRI account (NRE account) बचत खाता कैसे खोलते हैं? यदि आप फॉरेन में जॉब कर रहे हैं, तो इंडिया में पैसे भेजने के लिए आपको  एनआरआई खाते (NRI account) की जरुरत  होती है, ताकि एक्सचेंज कन्वर्जन रेट नहीं लगे यानि कोई एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं लगे. और इस खाते में जमा पैसे पर, नॉर्मल केस में टीडीएस भी लागू नहीं होता है. और भी एनआरआई खाते (NRI account) के कई फायदे है. BOB nri account एन आर आई बचत खाता खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं, इसका प्रोसीजर थोड़ा सा ज्यादा है, इसी पर चर्चा करेंगे, हमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, और खाता (NRI account) कैसे खुलेगा?

BOB nri account open कैसे करें ?

सबसे पहले यह समझ लें , कि एनआरआई खाता (Nre account) खोलने के लिए जरूरी है कि हम, पिछले वित्तीय वर्ष में, कम से कम 6 महीने, फॉरेन में रह चुके हैं. तब हमें एनआरआई कहा जाएगा. अब बात करते हैं डॉक्यूमेंट की, यानि  क्या-क्या कागज चाहिए? खाता खुलवाने के लिए, इसमें हमने उदाहरण लिया है बैंक ऑफ बड़ौदा के एनआरआई खाते. हमें ये डॉक्यूमेंट चाहिए, जो अभी देख रहे है. आपकी दो पासपोर्ट साइज लेटेस्ट फोटो, पासपोर्ट की कॉपी, तीसरा दस्तावेज, वीजा या फिर आई कार्ड फॉरेन का, पासपोर्ट तो कंपलसरी है ही, उसके साथ या तो विजा कॉपी या फिर विदेश का कोई आईडी कार्ड, इसके साथ वहां का रेजिडेंस प्रूफ यानि फॉरेन में आपका जो रेजिडेंस प्रूफ है, उसके लिए आप दे सकते हैं कोई यूटिलिटी बिल, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, या फिर जहां पर सर्विस कर रहे हैं, उस कंपनी के लेटर पैड पर, फॉरेन के एड्रेस का प्रूफ चाहिए होगा. लेटर पैड पर लिखवाना होगा.

BOB NRE account मिनिमम बैलेंस कितना है ?

एनआरआई खाते में मिनिमम बैलेंस की बात करें तो, इसमें एक हजार रुपए काफी हैं. लेकिन ये यहाँ से सीधे जमा नहीं हो पाएंगे. यह सिर्फ फॉरेन से रेमिटेंस ही होगा, या आप अपने दोस्त का, जिसका एनआरआई खाता है, उस खाते का चेक भी दे सकते हैं, क्योंकि एनआरआई खाते में, एनआरआई खाते से पैसा जमा हो सकता है, लेकिन एनआरआई खाते में, इंडिया से सीधा पैसा जमा नहीं हो पाता.

nre account open online in HDFC or SBI

वैसे काफी सारे बैंक, एनआरआई खाता खोलते हैं,  एनआरआई खाता (NRE account) खुलने के बाद खाते की चेक बुक जरूर अप्लाई करें, वह घर पर सिग्नेचर करके देंगे तो आपके परिवार का सदस्य थर्ड पार्टी पेमेंट ले सकता है. या फिर एटीएम भी दे सकते हैं, ताकि पीछे से फैमिली को कोई दिक्कत नहीं हो. एनआरआई खाते में मोबाइल बैंकिंग भी काम करती है, बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें, बॉब वर्ल्ड ऐप है, वह आप यूज कर सकते हैं . उस विडियो का लिंक भी निचे दिया है. उसमें आप, अपनी मिनी स्टेटमेंट, पासबुक देख सकते है.  चेक बुक रिक्वेस्ट, या फिर पैसे ट्रांसफर करना, सारे काम उसमे हो सकते हैं.

NRI loan in bank

एनआरआई यदि लोन (nri loan) लेना चाहे, तो ले सकता है. एनआरआई के लिए काफी बैंक व्यक्तिगत ऋण (nri loan) दे रहे है. एनआरआई के व्यक्तिगत ऋण के लाभ: NRI लोन

कोई सिक्योरिटी / कोलैटरल नहीं
रू.१० लाख तक लोन पाइए
सरल कागजी कार्रवाई
ब्याज दरों की शुरुआत १५.४९% प्र.व.* से
आवेदक निवासी भारतीय होना चाहिए और सह-आवेदक एनआरआई निकट संबंधी होना चाहिए
३६ महीने तक की अवधि
शीघ्र प्रक्रिया और वितरण

 

Pratibha: