bank of baroda se gold loan kaise le puri jankari

Bank of baroda se gold loan process and interest rate in 2022

आप अपने सोने को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा में गिरवी रखकर उसके बदले में गोल्ड लोन ले सकते है. बैंक आपके द्वारा दिए गए सोने की गुणवत्ता के अनुसार उसपर ऋण देता है. आपका सोना ऋण अदा होने तक बैंक के लाकर में सुरक्षित रहता है. उसे आप एक निश्चित समय में ब्याज के सहित वापस करके अपने सोने को पुनः प्राप्त कर सकते है.

Iske do prakar hai

Agri gold loan

Retail gold loan

आप जानते है कि सरकार द्वारा किसानो को कम ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है.

वैसे ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने किसान भाइयो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एग्री गोल्ड लोन के रूप में ऋण प्रदान करता है. ब्याज दर भी ७.६५ से शुरू है.

Agri Gold Loan के माध्यम से किसान अपने सोने को बैंक में गिरवी रखकर उस पर ऋण प्राप्त कर सकते है और उसे अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते है.

BOB me gold loan interest rate 2022 me

Sr. No Parameter Particular
1. Type of facility Cash Credit and Demand Loan
2. Purpose Agriculture & Allied activities and other priority sectors
3. Eligibility All individuals being true owner of the gold ornaments/jewellery & specially minted Gold coins sold by the Banks (Maximum up to 50 gm per borrower). The applicant must be Indian resident.
4. Maximum Limit Rs.25.00 lakhs per borrower.
5. Tenure 12 Months
6. Repayment Mode Repayment schedule will be as per the income generation of the borrower. In the repayment clause, the interest/principal servicing be synchronized with the harvest of crop and cash flow, depending on the activity of the borrower.
For advances other than crop loan, the loan should be repaid in monthly/quarterly/half yearly instalments with maximum moratorium period of 12 months as per cash accrual. However, the period of loan should not exceed 12 months. .
7. Interest Rate*
Sector Up to Rs. 3.00 Lakhs Above Rs. 3.00 Lakhs and up to Rs. 10.00 Lakhs Above Rs. 10.00 Lakhs and up to Rs. 25.00 Lakhs
Agri 1 year MCLR

7.65 %

1 year MCLR+S.P

yani 7.90 % yearly

1 year MCLR+S.P+0.25%

yani 8.15 % yearly

Other Priority 1 year MCLR+S.P 1 year MCLR+S.P+0.25% 1 year MCLR+S.P+0.50%
8. Processing charges Up to Rs 3.00 Lakhs – NIL
Above Rs 3.00 Lakhs up to Rs 25.00 Lakhs – Applicable charges + GST.
Security Secured by min. 18 carat Gold Jewellery/Ornaments.
9. Pre closure / Pre payment NIL

क्या आप जानते है की बैंक से सोने पर ऋण लेने के लिए आपके पास कमसे कम 18 कैरेट शुद्ध सोना होना चाहिए इससे कम शुद्धता वाले सोने पर बैंक लोन नहीं देती है.

BOB me गोल्ड लोन के लिए जरुरी शर्त

  1. आवेदक भारत का नागरिक हो.
  2. उसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के मध्य हो.
  3. सोना खुद का होना चाहिए.
  4. सोने की गुणवत्ता 18 कैरेट से कम नहीं होनी चाहिए. २० या २२ हो तो प्रति ग्राम राशी ज्यादा मिलेगी .
  5. बैंक में बचत खाता होना चाहिए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x