X

Open bank account online

Open bank account online (ऑनलाइन बैंक खाता खोले )

आजकल काफी बैंक ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की सुविधा देते है . कुछ बैंक Tab द्वारा भी खाते खोलते है . जिनमे ग्राहक को बैंक जाना जरुरी नहीं होता . SBI भी यह सुविधा देता है .

SBI: Open bank account online

सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और साईट पर जाकर ओपन अकाउंट आप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर सामने आए ऐप्लिकेशन फॉर्म में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ आदि लिखकर फॉर्म सब्मिट कर दें। फॉर्म जमा होने के बाद बैंक उसे वेरिफाइ करेगा और सब ठीक पाए जाने पर 3-4 वर्किंग डेज में खाता खुल जाएगा।

Online account opening

CBI में भी आप खाता ऑनलाइन खोल सकते है .

Open bank account online

आईसीआईसीआई और एचडीएफसी दोनों ही बैंक आपको घर बैठे खाते खोलने की सुविधा देते हैं इतना ही नहीं आजकल सरकारी बैंक में पीछे नहीं है उन्हें भी यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है.

HDFC, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक में भी ऑनलाइन खाता खोल सकते है .

 कैसे खुलता है ऑनलाइन खाता?

 कुछ वेबसाइट पर आप आधार के थ्रू खाता खोल सकते हैं आधार ओटीपी जनरेट होगा ओटीपी डालकर आप आगे बढ़ेंगे और फिर आपको केवाईसी डिटेल भरनी  होगी फिर आपका पता, डेट ऑफ बर्थ, नाम, पिता का नाम सब  डालने होंगे और खाता खोलने के बाद अब जब बैंक जाते हैं तो आप फुल फीचर वाला खाता बनवा सकते है, उतने टाइम तक आप लिमिटेड केवाईसी के साथ लेनदेन कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें .

TAB se khata kholen.(Step be step)

बैंक ऑफ़ बडौदा में ब्याज दर 

 

Pratibha: