X

Bsbd Wdl Txn Charges 23.60 क्यूँ लग रहा है

अगर आपके BOB बैंक खाते से भी इस तरह बैलेंस कट रहा है, तो आप इस ब्लॉग को पूरा देखें।  बैंक ऑफ बड़ौदा ने,  अप्रैल 2023 से , जीरो बैलेंस वाले बेसिक बचत खाते में यह चार्ज शुरू किया है, कैश विड्रोल पर यह चार्ज लागू हो चुका है। यदि आपका जीरो बैलेंस वाला जनधन अकाउंट है,  या बीएसबीडी अकाउंट, उसमे आप हर महीने में 4 बार, पैसे फ्री निकाल सकते हैं , चार बार की लिमिट पूरी होने के बाद में , जब आप पैसे निकालेंगे या ट्रांसफर करेंगे , तो उसमें आपको ₹20 प्लस जीएसटी देना होगा , यानी ₹23 रुपए 60 पैसे। ये चार्ज आपको , 4 बार की फ्री लिमिट पूरा होने के बाद में,  प्रति ट्रांजेक्शन पर देना होगा। यानी जैसे ही आप खाते से , महीने में 4 बार पैसे निकालने या पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट पूरी करते है, उसके बाद पांचवी बार से ये चार्ज कटेगा। आप यदि आइएमपीएस द्वारा पैसे किसी को भेजेंगे, या कहीं पर एनईएफटी करते हैं , या फिर बैंक मित्र के पास जाकर पैसा निकालते हैं , तो भी पांचवी बार से  ₹23 रुपए 60 पैसे आपको देने होंगे।

 ट्रान्सफर, NEFT, IMPS, cash withdrawl, atm transaction, bc point payment , branch cash withdrawl etc, ये सुविधाएं जो हैं, इनमें पांचवी बार से चार्ज पे करना होगा । भले ही आप ब्रांच जाकर पैसे निकाल रहे हो, या आप बैंक मित्र के पास से पैसा निकाल रहे हो ,  एटीएम से या आधार पेमेंट सर्विस से पैसा निकाल रहे हो , या आइएमपीएस कर रहे हो या एनईएफटी कर रहे हो ,   तो महीने में कुल चार डेबिट ट्रांजेक्शन ही फ्री है। तो जीरो बैलेंस अकाउंट यानी बीएसबीडी अकाउंट स्कीम में इसका ध्यान रखें । यदि आप ये चार्ज देना नहीं चाहते , तो आपको अपना खाता जनरल स्कीम में कन्वर्ट करवाना होगा,  जिसमें आपको आपकी ब्रांच कैटेगरी के हिसाब से 1000 या ₹2000 रुपए एवरेज बैलेंस रखना होगा , उसके बाद ये चार्ज लागू नहीं है। दोस्तों इस संबंध में आपका कोई भी सवाल हैं , तो आप नीचे कमेंट करें, हम उसका रिप्लाई करेंगे ।

BSBD Wdl txn Chg UPI transaction me lagu nahi hai. Jaise phone pe, google pay par BSBD Wdl txn Chg nahi lagta

BSBD Wdl txn चार्ज UPI transactoin में लागु नहीं है. जैसे फ़ोन पे, गूगल pe पर चार्ज नहीं लगता.

ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर वाले नीले रंग के लिंक पर क्लिंक करें .

Bsbd Wdl Txn Chg,
Bsbd Wdl Txn Chg Meaning In Hindi,
Bsbd Wdl Txn Charges,
Bsbd Wdl Txn Chg Meaning,
Bsbd Wdl Txn Chg Full Form,
Bsbd Wdl Txn Chg Bob,
Bsbd Wdl Txn Chgs in bank of baroda,
Bsbd Wdl Txn Chg Kya Hai,
Bsbd Wdl Txn Chg Kya Hota Hai,
Bsbd Wdl Txn Charges 23.60,
Bsbd Wdl Txn Chg Full Form In Hindi
bsbd cash wl txn 23.60 rs,
23.60 rs charge in bank of baroda,
cash withdrawl limit in bob,
https://www.youtube.com/watch?v=GkGRKLQK2H0&pp=ygUQYnNiZCB3ZGwgdHhuIGNoZw%3D%3D

अगर आपके BOB बैंक खाते से भी इस तरह बैलेंस कट रहा है, तो आप इस ब्लॉग को पूरा देखें।  बैंक ऑफ बड़ौदा ने,  अप्रैल 2023 से , जीरो बैलेंस वाले बेसिक बचत खाते में यह चार्ज शुरू किया है, कैश विड्रोल पर यह चार्ज लागू हो चुका है। यदि आपका जीरो बैलेंस वाला जनधन अकाउंट है,  या बीएसबीडी अकाउंट, उसमे आप हर महीने में 4 बार, पैसे फ्री निकाल सकते हैं , चार बार की लिमिट पूरी होने के बाद में , जब आप पैसे निकालेंगे या ट्रांसफर करेंगे , तो उसमें आपको ₹20 प्लस जीएसटी देना होगा , यानी ₹23 रुपए 60 पैसे। ये चार्ज आपको , 4 बार की फ्री लिमिट पूरा होने के बाद में,  प्रति ट्रांजेक्शन पर देना होगा। यानी जैसे ही आप खाते से , महीने में 4 बार पैसे निकालने या पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट पूरी करते है, उसके बाद पांचवी बार से ये चार्ज कटेगा। आप यदि आइएमपीएस द्वारा पैसे किसी को भेजेंगे, या कहीं पर एनईएफटी करते हैं , या फिर बैंक मित्र के पास जाकर पैसा निकालते हैं , तो भी पांचवी बार से  ₹23 रुपए 60 पैसे आपको देने होंगे।

इस charge से कैसे बचें । ये भी जानें ।

यदि आप ये charge देना नहीं चाहते , तो आपको अपना BSBD खाता जनरल saving स्कीम में कन्वर्ट करवाना होगा,  जिसमें आपको आपकी ब्रांच कैटेगरी के हिसाब से 1000 या ₹2000 रुपए एवरेज बैलेंस रखना होगा , उसके बाद ये चार्ज लागू नहीं है।

कैसे करवाएँ खाते को कन्वर्ट ?

बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर संपर्क करना होगा। वहां के बैंक कर्मचारी आपको आवश्यक निर्देश और फॉर्म प्रदान करेंगे। उस फोरम को भरना है। वो आपके खाते की scheme कन्वर्ट कर देंगे। उसके बाद आपको 1000 या ₹2000 रुपए एवरेज बैलेंस रखना होगा , ब्रांच कैटेगरी के हिसाब से। लेकिन उसके बाद ये 23.60 रुपये चार्ज नहीं लगेगा।

Pratibha:

View Comments (57)

  • Bhaiya to ab gray kare agar month me 4 se jyada baar to to bhi katega kya aur is scheme ko kaise hatayenge

    • Ya to account to general scheme me convert karwa lo ya phir, chhote payment UPI wallet se karo..

  • Daily kyu charge LaG Raha hai. Maine yesterday payment kya charge lga lakin today koi transfer nahi kya fir bhi charge kyu Lag raha hai 23.60 plz suggest

  • ये गलत नियम है ऐसा नहीं होना चाहिए । ऐसे में लोग phone pe
    Google pe चलाना बंद करना होगा । ये बैंक ऑफ बड़ौदा वाले गरीबों को लूटना शुरू कर दिया है । ये अन्याय है

  • Ye wrong hai apna hi paisa nikalne ke liye charge dena pasta hai ese rokna chahiye ye bank walo ki man mani hai hamari sarkar pta nhi kya kar rhi hai

  • Ye to sarasar wrong h
    Hum yaha pe padhai karte h hum need hoti h aisi bavkufiyo ki vajah se humhe kitni dikkat hoti h
    Ye galat kr rhi h humare sath

  • यह न्याय नहीं है। यह तो सरासर गलत है हम गरीब क्या करेगा गरीब इसीलिए जीरो बैलेंस का खाता खुलवाता है ताकि उसकी खाते में रुपए न होने पर भी कोई चार्ज ना लगे अब गरीबों को नया कैसे मिलेगा यह तो गलत यह तो कभी भी जरूरत पड़ सकती है नहीं तो जरूरत पड़ने पर ही रुपए निकाले जाते हैं इसका मतलब यह नहीं कि इसका भी टैक्स लगने लगे

  • यह न्याय नहीं है। अब ये अन्याय हो रहा है पहले डिजिटल का लालच दिया और आज जब हर गरीब तबके लोग इस जीरो balance अकाउंट को चला रहे है तो अब इसमें भी एक्स्ट्रा चार्ज लगवाना शुरू करवा दिया । जरूरत कभी भी हो सकती है रोज सब्जी खरीदने जाओ तो पता चलेगा चार बार ही क्यू आठ बार भी हो सकती है चाहे कोई भी इस देश का प्रधानमंत्री क्यू ना हो। भला कभी नहीं हो सकता । क्यू कि आखिर में गरीब लोग ही घिसते हैं

  • यह न्याय नहीं है। अब ये अन्याय हो रहा है पहले डिजिटल का लालच दिया और आज जब हर गरीब तबके लोग इस जीरो balance अकाउंट को चला रहे है तो अब इसमें भी एक्स्ट्रा चार्ज लगवाना शुरू करवा दिया । जरूरत कभी भी हो सकती है रोज सब्जी खरीदने जाओ तो पता चलेगा चार बार ही क्यू आठ बार भी हो सकती है चाहे कोई भी इस देश का प्रधानमंत्री क्यू ना हो। भला कभी नहीं हो सकता । क्यू कि आखिर में गरीब लोग ही घिसते हैं Now injustice is being done to the poor people