X

mahila samman saving scheme in bank

Mahila Samman Saving Scheme में महिलाएं कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. इस स्कीmम में दो साल बाद डिपॉजिट राशि और ब्यारज को मिलाकर पूरा पैसा मिल जाता है.
महिला सम्मा न बचत पत्र योजना यानि Mahila Samman Saving Scheme महिलाओं के लिए एक डिपॉजिट स्की‍म है. Mahila Samman Saving Scheme की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है यानी अब महिलाएं, Mahila Samman Saving Scheme में निवेश कर सकती हैं. Mahila Samman Saving Scheme में डिपॉजिट की गई रकम पर 7.5 yearly ब्याcज मिलेगा.
महिला सम्माीन Saving scheme में महिलाएं 1000 se lekar अधिकतम दो लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. Mahila Samman Saving Scheme स्की म में दो साल बाद डिपॉजिट राशि और ब्यारज को मिलाकर पूरा पैसा मिल जाता है.
Mahila Samman Saving Scheme men अगर आप दो लाख रुपए का निवेश करती हैं तो सात परसेंट वार्षिक ब्यामज दर के हिसाब से दो साल बाद आपको निवेशित रकम पर बत्तीस हज़ार चोमालिस रुपए ब्याषज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्यो रिटी पर कुल दो लाख बत्तीस हज़ार चोमालिस रुपए रुपए मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस के साथ साथ Mahila Samman Saving Scheme सभी सरकारी बैंकों और चार प्राइवेट बैंकों में अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है.
Mahila Samman Saving Scheme अकाउंट ओपन कैसे होगा ?
अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किसी भी बैंक जाकर, Mahila Samman Saving Scheme के फॉर्म को भरना होता है. साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी देनी है. अगर आप अकाउंट से मैच्योकरिटी पीरियड, यानि दो साल से पहले रकम निकालना चाहती हैं, तो ये सुविधा आपको एक साल बाद मिल जाती है. ऐसे में आप फॉर्म नंबर तीन को जमा करके चालीस प्रतिशत राशी निकाल सकती हैं. और दो साल बाद Mahila Samman Saving Scheme ki बची हुयी राशी ब्याज सहित ले सकते है.
अब जानते है एक से ज्यादा Mahila Samman Saving Scheme (MSCC) के नियम के बारे में ?
Mahila Samman Saving Scheme me आपको मल्टीपल अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिली हुई है, बस आपको हर अकाउंट के बीच तीन महीने का अंतराल रखना होगा. हालांकि, आप कितने भी अकाउंट खुलवाएं, Mahila Samman Saving Scheme स्कीम में आपका कुल निवेश 2 लाख से ऊपर नहीं होना चाहिए.
महिला सम्मान बचत योजना (Mahila Samman Saving Scheme ) विशेष रूप से महिलाओं को उनकी मेहनत की कमाई को बचाने और निवेश करने के लिए एक सुरक्षित Scheme है।

महिला सम्मान बचत योजना (Mahila Samman Saving Scheme ) का उद्देश्य महिलाओं को अपने वित्तीय भविष्य पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक अवसर प्रदान करना है।

महिला सम्मान बचत योजना से महिलाएं एक निश्चित राशि का योगदान कर सकती हैं, जो धीरे-धीरे ब्याज संचय के माध्यम से बढ़ती है। महिला सम्मान बचत योजना योजना आपकी बचत को अधिकतम करने के लिए आकर्षक ब्याज दरें 7.5 % byaj प्रदान करती है। इसके अलावा, Mahila Samman Saving Scheme सभी क्षेत्रों की महिलाओं की व्यक्तिगत जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करते हुए जमा राशि और अवधि के मामले में flexible scheme है।

Mahila Samman Saving Scheme योजना न केवल वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है, बल्कि यह आपकी मेहनत की कमाई की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है। महिला सम्मान बचत योजना

Mahila Samman Saving Scheme योजना में सक्रिय रूप से भाग लेकर महिलाएं विभिन्न वित्तीय लक्ष्य हासिल कर सकती हैं, चाहे वह शिक्षा के लिए बचत हो, व्यवसाय शुरू करना हो .

Pratibha: