X

ledger folio charges kya hota hai

Ledger folio charges Union Bank of India

Ledger folio charges ke bare me puri jankari

बैंक अकाउंट से अक्सर, लेजर फोलियो चार्ज (ledger folio charge) काटा जाता है. लेजर फोलियो चार्ज, आखिर क्यों काटा जाता है? और इससे हम कैसे बच सकते हैं?

Ledger folio charges क्या होता है ?

लेजर का मतलब आपके अकाउंट से है. पुराने जमाने में जब लेजर हुआ करते थे तो उनको उनके रिकॉर्ड्स को मैनुअली अपडेट करना पड़ता था. आज तो कंप्यूटर का जमाना है. बैंक भी सभी ऑनलाइन है. बैंक में सीबीएस सॉफ्टवेयर जो होता है उसके द्वारा बैंक खाते का रिकॉर्ड रखा जाता है.

Ledger folio charges क्यों काटा जाता है? और इससे हम कैसे बच सकते हैं?

बैंक आपके खाते के रिकॉर्ड्स को मेंटेन करने का ledger folio charges वसूल करता है. चालू खाते, या ओवरड्राफ्ट खाते में, जब तय लिमिट से ज्यादा, खाते में लेनदेन किया जाता है, तो बैंक द्वारा लेजर फोलियो चार्ज काटा जाता है. इस चार्ज में, बैंक खाते में, जमा की एंट्री और निकासी की, दोनों ही शामिल होती हैं. आपने खाते में कितनी बार लेनदेन किया, यह देखा जाता है. साधारणतया लेजर फोलियो का मतलब अकाउंट का एक पेज से होता है. जिसमें साधारण तौर पर 25 लेनदेन को १ लेजर लेनदेन जितना ज्यादा होगा उसी हिसाब से लेजर फोलियो चार्ज लिया जाता है. हालांकि बचत खाते में साधारणतया लेजर फोलियो चार्ज नहीं लिया जाता, लेकिन यदि आप लेनदेन काफी ज्यादा कर रहे हैं, तो यह चार्ज लगता है.

Ledger folio charges Bank of Baroda or Ledger folio charges Union Bank of India

लगभग सभी बैंक में जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया और प्राइवेट बैंकों में लेजर फोलियो चार्ज किया जाता है. अक्सर देखने में आता है कि, चालू खाते, CC अकाउंट, और ओवरड्राफ्ट खाते में, लेजर फोलियो चार्ज शुरुआती तौर पर ही लागू हो जाता है. बैंक में अकाउंट अलग अलग स्कीम में खोले जाते हैं, उनमे शर्ते भी अलग अलग ही होती है. जैसे कि मान लीजिए, किसी खाते में ₹25000 बैलेंस मेन्टेन करना होता है, उसमें बैंक द्वारा, साधारणतया 50 लेनदेन तक, कोई चार्ज नहीं लिया जाता. उसके बाद यह लागु होता है.

यदि आप जानना चाहते हैं कि, कौन से बैंक में, किस दर से लेजर फोलियो चार्ज लिया जाता है तो नीचे डिजिटल बैंकिंग इंडिया youtube चैनल की प्लेलिस्ट देख सकते हैं.

 

Ledger folio charges meaning in hindi
Ledger folio charges kya hota hai
Ledger folio charges Bank of Baroda

एटीएम चार्ज  PNB
Ledger folio charges Bank of Baroda current account,
Ledger folio charges in Indian Bank,
Ledger folio charges Union Bank of India,
Ledger folio charges United Bank of India,
Ledger folio charges meaning in gujarati

यदि आपका demat और ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो अब आप फ्री में demat अकाउंट खोल सकते है. इस लिंक पर क्लिक कर आप सीधे Angel broking की साईट पर ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है. https://tinyurl.com/yjxofhoh

Pratibha: