अगर आपके BOB बैंक खाते से भी इस तरह बैलेंस कट रहा है, तो आप इस ब्लॉग को पूरा देखें। बैंक ऑफ बड़ौदा ने, अप्रैल 2023 से , जीरो बैलेंस वाले बेसिक बचत खाते में यह चार्ज शुरू किया है, कैश विड्रोल पर यह चार्ज लागू हो चुका है। यदि आपका जीरो बैलेंस वाला जनधन अकाउंट है, या बीएसबीडी अकाउंट, उसमे आप हर महीने में 4 बार, पैसे फ्री निकाल सकते हैं , चार बार की लिमिट पूरी होने के बाद में , जब आप पैसे निकालेंगे या ट्रांसफर करेंगे , तो उसमें आपको ₹20 प्लस जीएसटी देना होगा , यानी ₹23 रुपए 60 पैसे। ये चार्ज आपको , 4 बार की फ्री लिमिट पूरा होने के बाद में, प्रति ट्रांजेक्शन पर देना होगा। यानी जैसे ही आप खाते से , महीने में 4 बार पैसे निकालने या पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट पूरी करते है, उसके बाद पांचवी बार से ये चार्ज कटेगा। आप यदि आइएमपीएस द्वारा पैसे किसी को भेजेंगे, या कहीं पर एनईएफटी करते हैं , या फिर बैंक मित्र के पास जाकर पैसा निकालते हैं , तो भी पांचवी बार से ₹23 रुपए 60 पैसे आपको देने होंगे।
BSBD Wdl txn Chg UPI transaction me lagu nahi hai. Jaise phone pe, google pay par BSBD Wdl txn Chg nahi lagta
BSBD Wdl txn चार्ज UPI transactoin में लागु नहीं है. जैसे फ़ोन पे, गूगल pe पर चार्ज नहीं लगता.
ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर वाले नीले रंग के लिंक पर क्लिंक करें .
Bsbd Wdl Txn Chg Meaning In Hindi,
Bsbd Wdl Txn Charges,
Bsbd Wdl Txn Chg Meaning,
Bsbd Wdl Txn Chg Full Form,
Bsbd Wdl Txn Chg Bob,
Bsbd Wdl Txn Chgs in bank of baroda,
Bsbd Wdl Txn Chg Kya Hai,
Bsbd Wdl Txn Chg Kya Hota Hai,
Bsbd Wdl Txn Charges 23.60,
Bsbd Wdl Txn Chg Full Form In Hindi
bsbd cash wl txn 23.60 rs,
23.60 rs charge in bank of baroda,
cash withdrawl limit in bob,
Bank of baroda bewkuf bana rha hai ab customer ko
आप खाते से , महीने में 4 बार पैसे निकालने या पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट पूरी करते है, उसके बाद पांचवी बार से ये चार्ज कटेगा। आप यदि आइएमपीएस द्वारा पैसे किसी को भेजेंगे, या कहीं पर एनईएफटी करते हैं , या फिर बैंक मित्र के पास जाकर पैसा निकालते हैं , तो भी पांचवी बार से ₹23 रुपए 60 पैसे आपको देने होंगे।
ट्रान्सफर, NEFT, IMPS, cash withdrawl, atm transaction, bc point payment , branch cash withdrawl etc, ये सुविधाएं जो हैं, इनमें पांचवी बार से चार्ज पे करना होगा । भले ही आप ब्रांच जाकर पैसे निकाल रहे हो, या आप बैंक मित्र के पास से पैसा निकाल रहे हो , एटीएम से या आधार पेमेंट सर्विस से पैसा निकाल रहे हो , या आइएमपीएस कर रहे हो या एनईएफटी कर रहे हो , तो महीने में कुल चार डेबिट ट्रांजेक्शन ही फ्री है। तो जीरो बैलेंस अकाउंट यानी बीएसबीडी अकाउंट स्कीम में इसका ध्यान रखें । यदि आप ये चार्ज देना नहीं चाहते , तो आपको अपना खाता जनरल स्कीम में कन्वर्ट करवाना होगा, जिसमें आपको आपकी ब्रांच कैटेगरी के हिसाब से 1000 या ₹2000 रुपए एवरेज बैलेंस रखना होगा , उसके बाद ये चार्ज लागू नहीं है
👆👆इसे बंद करने के लिए क्या करना होगा.
Month ke 23.60 lagenge ya fir jab jab payment nikalna chhunga tab lagega
Phone pe se tranjection karne par bhi charge lagega kya
my bob account is zero balance open, but i want generated general account, how is possible
Bsbd Wdl Txn Charges 23.60sir ye paisa q kat rha hai iska full details btaiye bhut problem ho rha hai
Sir kya mobile banking ya UPI payment or application jaise Paytm google pay etc se v sirf 4 bar transfer karne k bad charges lagega