bob me atm charge debit card charge kitna hai

बैंक ऑफ बड़ौदा के, एटीएम कार्ड के वार्षिक चार्जेज के बारे में. आपके पास मैसेज आया होगा, खाते से ₹177 या फिर ₹295 कटने का. तो इस वीडियो में हम जानेंगे, सभी प्रकार के एटीएम कार्ड, और उनके चार्ज के बारे में. सबसे पहले हम बात करेंगे, रुपे  क्लासिक डेबिट कार्ड की, जो कि आप अभी स्क्रीन पर देख रहे हैं, इस एटीएम कार्ड का वार्षिक चार्ज है, ₹150 प्लस जीएसटी, यानी कुल ₹177 आपके खाते से हर साल कटेंगे। अगला एटीएम कार्ड जो स्क्रीन पर देख रहे हैं, वह है रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, इसका वार्षिक  चार्ज है ₹295. आगे बढ़ते है, ये कार्ड है वीजा क्लासिक कार्ड, इसका सालाना चार्ज है ₹150 प्लस जीएसटी, यानि  ₹177 हर साल कटेंगे। ये एटीएम आप देख रहे है वीजा प्लेटिनम कार्ड, इस  कार्ड का सालाना चार्ज है, ₹250 प्लस जीएसटी यानी कि ₹295 चार्ज हर साल कटता है। अब बात करते हैं अगले कार्ड की, ये है मास्टर क्लासिक डेबिट कार्ड . इस कार्ड का सालाना चार्ज है ₹150 प्लस जीएसटी यानी कि ₹177 हर साल चार्ज कटेगा । अब अगले कार्ड की बात करेंगे, ये है  मास्टर प्लेटिनम कार्ड, इस कार्ड का  सालाना चार्ज है ₹250 प्लस जीएसटी यानी, ₹295 चार्ज, हर साल खाते से कटता है। ध्यान दें, प्रधानमंत्री जनधन योजना वाले खाते में, जारी  एटीएम कार्ड का कोई सालाना चार्ज नहीं कटता है। अगला कार्ड है, बीपीसीएल एटीएम कार्ड, इस कार्ड का चार्ज ₹295 वार्षिक है. इसमें शुरुआत में आपको कैशबैक भी मिलता है, ऊपर आई बटन से आप बाकि चार्जेज के विडियो भी देख सकते है. आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों की शेयर करे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x