Baroda M connect plus rs 50 cashback

Bank of Baroda mobile banking use kaise karen

वैसे तो बैंक ऑफ बड़ौदा की काफी सारी mobile app मौजूद हैं पर सबसे अच्छी app है बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग एप जिसका नाम है बडौदा एम कनेक्ट प्लस (baroda mobile banking app m connect plus)

आज हम जानेंगे बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग एप (baroda mobile banking app m connect plus) के नए वर्जन के बारे में इसमें क्या खास है और उसे कैसे यूज करते हैं ?

bank of baroda mobile banking app

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग एप नहीं यूज करते हैं तो आप नीचे देंगे वीडियो को देख कर के घर बैठे शुरू कर सकते हैं इस वीडियो में बैंक स्टाफ द्वारा बताया गया है कि आप घर बैठे मोबाइल बैंकिंग एप कैसे शुरू कर सकते हैं काफी आसान भाषा में समझाया गया है और आप आसानी से घर बैठे इसको शुरुआत कर सकते हैं

 

 बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस new वर्जन जब हम ओपन करते हैं तो सबसे पहले यह स्क्रीन आती है जो आप ऊपर दी गयी फोटो में देख रहे हैं.  वैसे तो BOB MCONNECT plus में काफी सारे नए बदलाव किए गए हैं लेकिन एम कनेक्ट प्लस की सबसे अच्छी खूबी जो कि अब शुरू हुई है उसमें एक तो है क्विक बैलेंस (Quick बैलेंस व्यू ) जिसमें आप बिना लॉगइन किये आसानी से बैलेंस देख सकते हैं नीचे देखे 

क्विक बैलेंस व्यू

१. बायोमेट्रिक लॉग इन feature  (baroda mobile banking app m connect plus)

नए वर्जन में बायोमेट्रिक लॉग इन सुविधा है मतलब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग खोलने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप का एप्लीकेशन पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं है

बायो मीट्रिक लॉग इन बॉब mconnect

 आप अपने फिंगर से टच करके बायोमेट्रिक लॉग इन कर सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर दी गयी स्क्रीनशॉट में जो आप देख रहे हैं इस तरह से आपको उसको शुरुआत करना है फिंगर प्आरिंट लॉग इन आप्पशन को ओपन करें 

जब आप ओपन करेंगे तो यहां पर आप डिसएबल का ऑप्शन देखेंगे

जब आप इसको इनेबल करेंगे तो अगली बार जब अप्प ओपन करेंगे तो आपको लॉग इन करने की जरूरत नहीं है फिंगर टच करते ही सीधा लॉग इन हो जायेगा. 

२. Quick balance व्यू फीचर (baroda mobile banking app m connect plus)

इसकी आपको एक बार सेटिंग करनी पड़ेगी क्विक बैलेंस व्यू आप्शन को सिलेक्ट करना पड़ेगा कि By-default कौन सा अकाउंट रखना है इसके लिए सेट प्राइमरी अकाउंट आप्शन खोले 

 

बायो मीट्रिक लॉग इन बॉब mconnect

और डिफ़ॉल्ट अकाउंट चुने और MPIN  इंटर करें . 

इसके बाद आप खाते का बैलेंस सीधे ही देख सकते हैं जैसा निचे दिखाया गया है.

 

 

३. सर्च आप्शन (baroda mobile banking app m connect plus)

मोबाइल बैंकिंग एप एम कनेक्ट प्लस की एक और खूबी है और वह है सर्च ऑप्शन जैसे कि आप स्क्रीन में देख रहे हैं यहां पर सर्च सर्विसेज  ऑप्शन आ जाता है जैसे आप इसमें टाइप करेंगे तो मोबाइल बैंकिंग app जितनी सुविधाएं दे रहा हैं वह सारी यहां पर लिस्टेड होंगे ,आप चाहे तो कोई एक वर्ड लिखेंगे तो उसे संबंधित सुविधा आपको सर्च में दिख जाएगी उसमे से आप चुन सकते हैं इससे इस ऐप में काम करना और भी आसान हो जाता है

 बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी मोबाइल बैंकिंग एप में इतनी शानदार सर्विस दे रहा है की आप आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है

 यह कहना गलत नहीं होगा कि आप सीधे सिर्फ कैश जमा कराने के लिए बैंक जा सकते हैं या अपना खाता चालू करवाना हो तो बैंक जा सकते  हैं अन्यथा सारे काम इस मोबाइल बैंकिंग ऐप में हो सकते हैं जैसे आपको चेक बुक रिक्वेस्ट देनी हो, आपको स्टेटमेंट चाहिए, आपको मेल आईडी चेंज करवानी हो, अपने खाते का  बैलेंस जानना हो, खाते में लेनदेन करना हो, ट्रांसफर, IMPS, NEFT , एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना हो, चेक बुक इंक्वायरी करनी हो, यह सब मोबाइल बैंकिंग अप्प में कर सके हो घर बैठे . 

 मोबाइल बैंकिंग एप बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस में एक और खूबी है और वह बिना एटीएम कार्ड के आप एटीएम  मशीन पर जाकर पैसे निकाल सकते हो (cash on mobile) इसके लिए आपको एटीएम की आवश्यकता नहीं है यानी डेबिट कार्ड आपको नहीं चाहिए बिना डेबिट कार्ड या मोबाइल बैंकिंग से पैसा निकाल सकते हो. 

दोस्तों वैसे तो यूट्यूब पर काफी वीडियो आपको मिल जाएंगे बैंकिंग से संबंधित लेकिन डिजिटल बैंकिंग इंडिया एकमात्र ऐसा चैनल है जिस पर  विश्वसनीय व ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाती है. डिजिटल बैंकिंग इंडिया चैनल को आज ही सब्सक्राइब करें . 

1 thought on “Bank of Baroda mobile banking use kaise karen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x